सीएम योगी से मिलकर सिंगर कैलाश खेर ने कहा, योगी जी आदेश करें ‘हम धावक हैं दौड़ पड़ेंगे’

539

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नोएडा में फिल्मसिटी के सिलसिले में फिल्मजगत से जुड़े लोगों के साथ बैठक की जिसमें कई कलाकार सहित फ़िल्म निर्देशक शामिल हुए।

Advertisement

बैठक में शामिल गायकार कैलाश खेर, गायक ने कहा कि आज जब योगी स्वयं नेतृत्व कर रहे हैं, तो कोई भी कार्य असाध्य नहीं है।दुनिया में फ़िल्म सिटी के नाम पर लाखों किले खड़े हैं, लोगों ने 70 साल में क्या हाल कर दिया कि घिन आती है, शर्म आती है।

उत्तर प्रदेश देवताओं की पुण्य भूमि है। दुनिया को राह दिखाने वाली है।योगी आदित्यनाथ की यह दुनिया भारतीय संस्कृति को पोषित करने वाली हो।

कला साधकों को सम्मान मिले। ऐसा जरूर होगा, यह मेरा विश्वास है। बाकी मुख्यमंत्री योगी आदेश करें, हम धावक हैं दौड़ पड़ेंगे।