Home पूर्वांचल महराजगंज एसडीएम हुए कोरोना पॉजिटिव तो तहसीलदार ने संभाली कमान, रेंजर साहब पर...

एसडीएम हुए कोरोना पॉजिटिव तो तहसीलदार ने संभाली कमान, रेंजर साहब पर भी लगा फाइन

महराजगंज। कलेक्ट्रेट में कोरोना संक्रमण के बाद आज दिन सोमवार को प्रशासन पूरे तरह से अलर्ट मोड पर रहा। सदर एसडीएम के कोरोना की चपेट में आने के बाद सदर तहसीलदार जसीम खान ने कोरोना से जंग में कार्रवाई की कमान संभाल ली है।

तहसीलदार ने कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज कलेक्ट्रेट दिनेश पांडेय के साथ मुख्यालय मोड़ पर सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान तहसीलदार के निशाने ऐसे बेपरवाह लोग रहे जो जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद भी बिना मास्क लगाए बाइक व कार से फर्राटा भरते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ जा रहे थे।

ऐसे लोगों को रोक कोरोना की गाइड लाइन को करीने से समझाते हुए सौ सौ रुपए का जुर्माना काटना शुरू किया। इसके बाद तो मानो हड़कंप ही मच गया कइयों ने रास्ता बदला तो कई मास्क खरीदते नजर आए।

मजे की बात है कि इस कार्रवाई के दौरान ही सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी पकड़ी रेंज डीएस तिवारी भी कार से आ पहुचे परन्तु उन्होंने मास्क नहीं लगया था।

सदर तहसीलदार की नजर रेंजर पर पड़ गई वह वर्दी में नहीं थे। गाड़ी रोकने का इशारा देखते ही रेंजर कार से उतरे। तहसीलदार ने पूछा क्या आप जानते हैं कि कोरोना काल में मास्क नहीं पहनना दंडनीय अपराध है? इस पर रेंजर बोले कि गाड़ी में मास्क रखा है ।

तहसीलदार बोले कि ठीक है। सौ रुपए का जुर्माना भरिए। रेंजर ने कहा कि मैं भी स्टाफ हूं। इस पर तहसीलदार बोले कि कोरोना रिश्तेदारी नहीं देखता।

आप नियम के उलंघन में पकड़े गए हैं, सौ रुपया जुर्माना भरना ही पड़ेगा। कानून सबके लिए बराबर है। इतना कहते हुए तहसीलदार सदर ने वन क्षेत्राधिकारी का चालान बना दिया। बचने का कोई रास्ता नहीं देख रेंजर जुर्माना भर वन विभाग रवाना हो गए।

सदर तहसीलदार जसीम खान के नेतृत्व में चले जांच अभियान में 48 वाहनों का चालान भी हुआ और बिना मास्क के चल रहे लोगो से 15 हजार का जुर्माना वसूला गया । वही बिना मास्क कलेक्ट्रेट रोड पर किसी को नहीं मिली एंट्री तहसीलदार सदर के नेतृत्व में जांच कर रहे कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने किसी भी को बिना मास्क कलेक्ट्रेट रोड पर एंट्री नहीं दिया।

कुछ लोग दूर से ही कार्रवाई का नजारा देख रास्ता बदल लिया। कुछ बेपरवाह लोग वीआईपी की तरह बिना मास्क लगाए कलेक्ट्रेट रोड पर जाने की कोशिश करते नजर आए लेकिन तहसीलदार ने नियम का पाठ पढ़ाते हुए जुर्माना लगाने के बाद ही जाने दिया ।

Exit mobile version