कानपुर में सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी ढाई लाख के इनामी विकास दुबे के नेपाल भागने की आशंका को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं।
कई हलकों में इस बात की चर्चा है कि विकास नेपाल भाग गया होगा। नेपाल और इंडिया की सीमा काफी लंबी और खुली हुई है। जहां आसानी से लोग बॉर्डर क्रॉस कर लेते हैं।
इसलिए सोमवार को सोनौली के सीमाई क्षेत्र में मोस्ट वांटेड विकास के पोस्टर लगाए गए। वहीं, रोडवेज और छोटी गाड़ियों से सोनौली सीमा की ओर आने वाले सभी लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है।
सोनौली कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं। सीमा की ओर आने वालों पर सतर्क निगाह रखी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार मोस्ट वांटेड विकास दुबे के नेपाल भागने की आशंका को लेकर खुफिया एजेंसियां और पुलिस अपने मुखबिरों का जाल बिछा चुकी हैं। आने वालों पर नजर रखने के साथ ही भारतीय अफसर नेपाली पुलिस के संपर्क में हैं।
हालांकि लॉकडाउन के बाद से भारतीयों-नेपालियों की एक-दूसरे देश में सामान्य आवाजाही नहीं हो रही है लेकिन फिर भी नेपाली पुलिस से समन्वय बनाकर रखा जा रहा है।