गोरखपुर। गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के आजाद चौकी के पास आज देर शाम एक स्कूटी सवार डिवाइडर से टकरा कर चोटिल हो गया जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।
पूरा मामला रुस्तमपुर देवरिया बाईपास रोड के पास का है जहां पर डिवाइडर से स्कूटी सवार टकरा कर सड़क पर गिर गया।
घायल युवक की स्कूटी नम्बर डिटेल पर उसका नाम अश्वनी पांडेय दिखा रहा। गाड़ी का नम्बर है: गाड़ी नंबर -UP53CA/4785