Home उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी में पूर्व विधायक की हत्या, मौके पर पहुँची पुलिस

लखीमपुर खीरी में पूर्व विधायक की हत्या, मौके पर पहुँची पुलिस

दिल्ली। लखीमपुर खीरी में पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा मुन्ना की निर्मम हत्या कर दी गई.लखीमपुर के पलिया से 3 बार विधायक रहे निर्वेन्द्र कुमार मुन्ना के बेटे को भी बदमाशों ने अधमरा कर दिया है. हत्या के बाद संपूर्णानगर थाना क्षेत्र में जमकर बवाल हुआ है. इलाके में तनाव व्याप्त है. फिलहाल जिले की कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँच गई है. 

दबंगों ने दिन दहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है. इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. इस घटना के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए निकल गए. हथियारों से लैस बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया . संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के त्रिकोलिया बस अड्डे के पास जमकर बवाल हुआ है. पूर्व विधायक का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. 

Exit mobile version