Home गोरखपुर सड़क सुरक्षा सप्ताह : जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया...

सड़क सुरक्षा सप्ताह : जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

गोरखपुर। प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत चरगांवा में गोष्टी आयोजित किया गया ,जिसमें ग्रामीण विधायक विपिन सिंह द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सुझाव दिए गए।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर आर एस गौतम द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने हेतु सुझाव एवं आई0रॉड ऐप एवं यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

आरटीओ गोरखपुर श्रीमती अनीता सिंह द्वारा यातायात नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

ग्रमीण विधायक विपिन सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात आर एस गौतम, आरटीओ गोरखपुर श्रीमती अनीता सिंह द्वारा संयुक्त रुप से प्रचार प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर शहर क्षेत्र में रवाना किया गया, इस अवसर पर निरीक्षक यातायात उपस्थित रहे।

शहर क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर के नेतृत्व में निरीक्षक यातायात एवं अन्य यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहें तथा आम जनता के लोगो से सम्पर्क कर यातायात के नियमों/सकेंतो के बारे मे जानकारी दी गयी।

साथ ही पम्पलेट्स का वितरण किया गया बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट लगाये एवं बिना नम्बर प्लेट लगाये वाहनों की चेकिग की गयी, नियम विरूद्व पाये जाने वाले वाहनों के विरूद्व चालान/शमन शुल्क की कार्यवाही की गयी। यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी।

Exit mobile version