गोरखपुर। अगर आप भी दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर एडमिशन के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है।
कोविड-19 महामारी से जनित समस्याओं एवं विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के स्नातक, परास्नातक और स्पेशल कोर्स में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को एक बार फिर विस्तारित कर दिया है।
नए कार्यक्रम के मुताबिक स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि दिनांक 05/08/2021 तक बढ़ा दिया गया है।
स्ववित्तपोषित योजनान्तर्गत संचालित किये जाने वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि दिनांक 25/08/2021 तक विस्तारित की गई है।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 22 जुलाई तक निर्धारित थी। जिसे अब कोविड 19 महामारी के चलते विस्तारित कर दिया गया है ।
प्रवेश परीक्षा से जुड़ी जानकारी अभ्यर्थी
http://ddugorakhpur.com/entrance21/ लिंक से हासिल कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय के स्नातक में बीए, बीएसएसी, बीकॉम, एलएलबी, बीएससी (एजी) और बीटेक समेत अन्य पाठ्यक्रमों तथा परास्नातक में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी एमए, एमएससी, एमकॉम और एलएलएम एवं एमएससी (एजी) समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन 28 मई से शुरू हुआ था। सत्र 2021-22 में दाखिला के प्रवेश परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त से होगा।
स्नातक, परास्नातक के साथ स्पेशल कोर्स की 8827 सीट में प्रवेश के लिए विदेशों के साथ साथ 27 राज्यों से अब तक 82749 से अधिक अभ्यर्थियों ने 142 कोर्सेस के लिए पंजीकरण कराया है।
30 अगस्त तक प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन होगा।
स्नातक के विभिन्न कोर्स में जहाँ अब तक 61512 तो परास्नातक में 10082, सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए 1124 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।