Home गोरखपुर पहले किया गड़बड़झाला, विधायक ने लगाई फटकार तो गाली गलौज़ का आरोप...

पहले किया गड़बड़झाला, विधायक ने लगाई फटकार तो गाली गलौज़ का आरोप लगा छुट्टी पर गये

गोरखपुर। शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल पर गालीगलौच और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए रामगढ़ ताल परियोजना के पांच इंजीनियर एक महीने के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। इंजीनियरों ने जल निगम के महाप्रबंधक को भेजे गए पत्र में 30 दिसंबर से 28 जनवरी तक सामूहिक अवकाश पर रहने की बात लिखी है।

जानकारी के मुताबिक सामूहिक छुट्टी पर जाने वाले इंजीनियरों में रामगढ़ ताल परियोजना प्रबंधक रतनसेन सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी अमरजीत यादव, सुजीत चौरसिया, सुधीर कनौजिया और विकास दुबे हैं।

आपको बता दें की इंजीनियरों द्वारा कराए गये कामों से हजारों लोगों की जिन्दगी नरक हो गयी है। जगह जगह सड़कें खुदी पड़ी हैं अन्दर पाइपलाइन फट चुकी है मानक के विपरीत तमाम कम हुए हैं। सरकार को करोड़ो का चुना लगा है वो अलग लेकिन जब विधयक ने इसके खिलाफ़ आवाज उठाई तो उल्टा विधयक पर आरोप लगाते हुए सामूहिक छुट्टी पर चले गये।

वहीं विधायक का कहना है की जल निगम के अभियंताओं ने ठेकेदारों की मिलीभगत करके पिछले दो साल से 50 से 60 हजार लोगों का जीवन नारकीय कर दिया है। सारी सड़कें तोड़ डाली है। सीवर व्यवस्था शुरू भी नहीं हो सकी है। रोज नागरिक हाथ पैर तुड़वा रहे हैं और महिलाओं अस्पताल में भर्ती हो रही हैं। मैं इन लोगों का जनप्रतिनिधि हूं, अधिकारियों का नहीं। उनकी लापरवाही को मजबूती से उठाता रहूंगा। रही बात गाली गलौच की तो यह मेरा स्वभाव नहीं है। हां नागरिक मुझे गाली दे रहे हैं। इसमें उनकी कोई गलती भी नहीं है। लेकिन बर्दाश्त की एक सीमा होती है।

Exit mobile version