Home गोरखपुर गोरखपुर मेट्रो का DPR आज लखनऊ में हो सकता है मंजूर

गोरखपुर मेट्रो का DPR आज लखनऊ में हो सकता है मंजूर

गोरखपुर। गोरखपुर में मेट्रो का सपना जल्द पुरा हो सकता है। दो बोगियों वाली गोरखपुर मेट्रो की संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पर आज मुहर लग सकती है। इसे लेकर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में लखनऊ में कार्यदायी संस्था राईट्स, लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन (एलएमआरसी) साहित कुछ अन्य विभागों के अफसरों के साथ बैठक में कमिश्नर जयंत नार्लिकर और नवागत जीडीए उपाध्यक्ष अनुज सिंह भी मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने शहर में मेट्रो संचलन के प्रस्ताव में कुछ और सुझाव दिए थे। मसलन दूसरा रूट कचहरी से बढ़ाकर नौसड़ में बने नए बस अड्डे तक करने के अलावा पहला रूट सूबा बाजार से पहले एमएमएमयूटी पर ही खत्म करने के साथ ही सूबा बाजार की जगह महेसरा में दूसरा डिपो बनाने का सुझाव दिया था।

इन बदलावों के आधार पर डीपीआर में भी संशोधन कर दिया गया है। इसी संशोधित डीपीआर पर चर्चा के लिए लखनऊ में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में डीएम के. विजयेंद्र पांडियन को भी बुलाया गया है मगर कुछ जरूरी कामों की वजह से वह बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे।

बताया जा रहा है कि इन बदलावों से गोरखपुर मेट्रो का खर्च 4800 करोड़ से बढ़कर करीब 4900 करोड़ रुपये पहुंच जाएगा। नौसड़ बस अड्डे तक रूट के विस्तार के लिए राप्ती नदी पर फ्लाइओवर बनाना पड़ेगा। सिर्फ इसी पर 80 करोड़ रुपये का खर्च बताया जा रहा है। दो बोगियों वाली मेट्रो के लिए दो कॉरिडोर बनाए गए हैं। इसमें वर्तमान में 16 स्टेशन प्रस्तावित हैं। संशोधन के बाद इसमें और स्टेशन बढ़-घट सकते हैं।

Exit mobile version