गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज एक सुखद समाचार आरहा है। आज आये टेस्ट रिजल्ट में सभी टेस्ट नेगेटिव आए हैं। कल शाम आए टेस्ट रिपोर्ट में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी।
इस तरह जिले में अब तक कुल 150 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 79 ठीक होकर डिसचार्ज हो चुके हैं जबकि 8 मरीजों की मौत हो चुकी है।
बाकी 63 पॉजिटिव मरीजों में से 25 का BRD मेडिकल कॉलेज, 35 का रेलवे अस्पताल में, 2 का केजीएमसी लखनऊ और एक का पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।