Home न्यूज़ आज मिले गोरखपुर में दो नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 150

आज मिले गोरखपुर में दो नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 150

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही का रहे है। आज शाम आए टेस्ट रिपोर्ट में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। आज पाए गये मरीजों में से 1 रहदौली उरुवां का और 1 मरीज पासपोर्ट ऑफिस के पास नायक इन्क्लेव का है।

इस तरह जिले में अब तक कुल 150 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 68 ठीक होकर डिसचार्ज हो चुके हैं जबकि 8 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 74 पॉजिटिव मरीजों में से 25 का BRD मेडिकल कॉलेज, 46 का रेलवे अस्पताल में, 2 का केजीएमसी लखनऊ और एक का पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

Exit mobile version