Home उत्तर प्रदेश कोटेदार पर्ची देकर नहीं दे रहा था राशन, SDM सदर ने दुकान...

कोटेदार पर्ची देकर नहीं दे रहा था राशन, SDM सदर ने दुकान की सील

गोरखपुर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह शोगरवाल को शिकायत मिल रही थी कि जाफरा बाजार में कोटेदार तहजीब बानो कार्ड धारकों से पाश मशीन पर अंगूठे का निशान लेकर एक पर्ची दी जा रही थी और कार्ड धारकों से कहा जा रहा था कि राशन 15 तारीख के बाद दिया जाएगा। जिसकी जांच एसडीएम सदर ने नायब तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता को करने का दिया। नायब तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता ने सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ उक्त दुकान की जांच की तो दुकान के स्टोर में कोई राशन नहीं था।

जिस पर कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार ने सप्लाई इंस्पेक्टर की मौजूदगी में दुकान को सील कर एफ आई आर दर्ज करने के लिए अग्रतर कार्रवाई के लिए भेजा गया। एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि सरकारी गल्ले की दुकान तहजीब बानो के नाम से एलॉट थी जिसमें कार्ड धारको का अंगूठा लगवा कर तथा पैसा लेकर एक पर्ची यह कह कर दिया जा रहा था कि 15 तारीख के बाद राशन दिया जाएगा जबकि जांच में स्टोर में कोई राशन नहीं था जिस पर दुकान को सील कर दिया गया है और सप्लाई इंस्पेक्टर को सुपुर्दगी में दिया गया है।

उक्त दुकान को बगल के राशन की दुकान से अटैच कर दिया गया है ताकि कार्ड धारकों को राशन मिलता रहे। उन्होंने कहा कि अगर कोई कोटेदार मनमानी करेगा तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान राजस्व इंस्पेक्टर प्रद्युमन सिंह सप्लाई इंस्पेक्टर शैलेश कुमार भी उपस्थित रहे । कार्रवाई के दौरान कार्ड धारकों के भी हस्ताक्षर लिया गया।

Exit mobile version