Home उत्तर प्रदेश वर्चस्व कायम करने के लिए जंग का मैदान बना प्राथमिक विद्यालय महुअवा...

वर्चस्व कायम करने के लिए जंग का मैदान बना प्राथमिक विद्यालय महुअवा महुई

महाराजगंज। महाराजगंज जिले के परतावल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय महुअवा महुई में हेड मास्टर और सहायक अध्यापक अमर्यादित ढंग से बर्चस्व की लड़ाई में स्कूल पर हाथापाई कर लिए । इतना ही नहीं हेड मास्टर ने सहायक अध्यापक को पिटने के लिए गांव के कुछ युवाओं को बुला लिया ,हेड मास्टर के द्वारा बुलाए गए युवकों ने सहायक अध्यापक की जमकर पिटाई कर दी । किसी तरह सहमें सहायक अध्यापक ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान सुदीश निषाद को दिया।

मामला इतना गंभीर हो गया कि पुलिस बुलानी पड़ी और शिक्षा बांटने वाले अध्यापकों को पुलिस पकड़कर अपने साथ थाने ले गई । लोगो में चर्चा है कि नौनिहालों का भविष्य बनाने वाले अध्यापक ही जब अपनी मर्यादा भूल जाएं तो इस देश का क्या होगा
इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल ने कहा कि मामले की जानकारी है , जांच किया जाएगा जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

Exit mobile version