ग्रामीण क्षेत्रों के टीचर्स की पोस्टिंग अब शहरों में हो सकेगी, सरकार करेगी नियमों में बदलाव

401

गोरखपुर। शहरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए आ नियमों में बदलाव किया जाएगा।

Advertisement

नए नियम के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों का भी नगर क्षेत्र में तबादला हो सकेगा। सरकार इसी माह इस मुद्दे पर कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।

यह बातें बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने बुधवार को सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कही।

बुधवार को गोरखपुर के दौरे पर आए मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि अभी तक बेसिक शिक्षा में यह बहुत बड़ी समस्या रही है कि नगर और ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षकों की भर्ती अलग-अलग होती थी।

बहुत दिनों से नगर क्षेत्र में शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पायी है। इसलिए प्रदेश भर के जिलों के नगर क्षेत्र के ज्यादातर विद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं।