पूर्वांचल के ओवरलोडिंग घोटाले में SIT ने किया गोरखपुर के ARTO को तलब

537

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में फैले ओवरलोडिंग घोटाले (Overloading Scam) की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) ने गोरखपुर के एआरटीओ को पूछताछ के लिए तलब किया है।

Advertisement

बता दें एसआईटी इससे पहले गोरखपुर (Gorakhpur) के आरटीओ सिपाहियों से पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक दोनों एआरटीओ के खिलाफ एसआईटी को अहम जानकारियां मिली हैं।

एसटीएफ ने पूर्वांचल के कई जिलों में ट्रकों की ओवरलोडिंग के खेल का खुलासा किया था। पता चला कि आरटीओ दफ्तर के अधिकारियों, कर्मचारियों की मिलीभगत से ओवरलोडिंग का भ्रष्टाचार चल रहा था। मामले में यूपी शासन ने एसआईटी को जांच की जिम्मेदारी दी है।

दरअसल यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर में करोड़ों रुपये का ओवरलोडिंग घोटाला पकड़ा था।

गोरखपुर में परिवहन अधिकारियों और ढाबा संचालक की सांठगाठ से ओवरलोड वाहनों से करोड़ों की अवैध वसूली का खेल सामने आया था।

इस मामले में एसटीएफ ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। गोरखपुर के बेलीपार थाने में एफआइआर भी दर्ज कराई गई। बाद में सीएम योगी ने इस मामले की जांच एसआइटी को सौंपने का निर्देश दिया था।