गोरखपुर। शहरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए आ नियमों में बदलाव किया जाएगा।
नए नियम के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों का भी नगर क्षेत्र में तबादला हो सकेगा। सरकार इसी माह इस मुद्दे पर कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।
यह बातें बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने बुधवार को सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कही।
बुधवार को गोरखपुर के दौरे पर आए मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभी तक बेसिक शिक्षा में यह बहुत बड़ी समस्या रही है कि नगर और ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षकों की भर्ती अलग-अलग होती थी।
बहुत दिनों से नगर क्षेत्र में शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पायी है। इसलिए प्रदेश भर के जिलों के नगर क्षेत्र के ज्यादातर विद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं।
इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चिंतित हैं। उनका निर्देश है कि नगर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र का विभाजन दूर किया जाय और नगर क्षेत्र के विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों को भरा जा सके।
इसलिए इस समस्या को दूर करने के लिए इसी माह कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाकर नगरीय और ग्रामीण कैडर का विभाजन समाप्त किया जाएगा।
जिससे ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों को नगर क्षेत्र में लाकर शिक्षकों के रिक्त पदों की समस्या दूर करने काम होगा।
प्रदेश का एक भी विद्यालय नहीं रहेगा शिक्षक विहीन
बेसिक शिक्षामंत्री ने कहा कि प्रदेश के एक भी परिषदीय विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं रहेगा।
पिछली बार हुई भर्ती में कुछ स्कूलों में एक ही शिक्षक रह गये जबकि कई में आरटीई के मानक के अनुसार नियुक्तियां हो गईं। इस बार कोशिश होगी कि एकल शिक्षक विद्यालयों पर भी नियुक्तियां हों।