एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) समूह की हिंदी वेबसाइट समाचार4मीडिया की ओर से आयोजित ‘समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40अंडर40’ (40 Under 40) के तीसरे एडिशन में Gorakhpur Live का जलवा देखने को मिला. Gorakhpur Live के पत्रकार नीतीश गुप्ता को इस सम्मान से सम्मानित किया गया. 12 अगस्त 2024 की शाम को दिल्ली के ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए प्रतिभाशाली पत्रकारों के नामों की घोषणा की गई और उन्हें सम्मानित भी किया गया.
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कार वितरण किया. मंच पर विजेताओं को पुरस्कार देने वालों में ख्यात पत्रकार शशि शेखर, ‘बिजनेसवर्ल्ड’ समूह के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह के फाउंडर व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा, ‘न्यूज24’ समेत कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं. यह इस कार्यक्रम का तीसरा एडिशन था. इस लिस्ट में मीडिया जगत से जुड़े 40 साल से कम उम्र वाले ऐसे 40 पत्रकारों को शामिल किया गया, जिन्होंने अपने काम के जरिये इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है और शिखर पर पहुंचे हैं. इसमें प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को शामिल किया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह से पहले मीडिया संवाद 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता मायाजाल और मीडिया पर इसका प्रभाव विषय पर चर्चा की गई. कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता जगत का यह बहुत ही प्रतिष्ठित कार्यक्रम है. आमतौर पर प्रतिदिन आठ-दस कार्यक्रमों में जाना का अवसर मुझे प्राप्त होता है, लेकिन ऐसे कार्यक्रम में जाने का शायद ही कभी अवसर मिला हो और यह दूसरी बार मिला है, क्योंकि जो दूसरों की खबरें करते हों और उनके बीच कुछ कहने का सौभाग्य मिले इससे अच्छा क्या होगा.