पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम टल गया, यहां जानिए नया डेट
लखनऊ। प्रदेश के राजकीय, सहायता प्राप्त और निजी पॉलिटेक्निक की एक लाख से ज्यादा सीटों पर एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के कार्यक्रम में एक बार फिर बदलाव हुआ है।
परिषद ने कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए पूर्व घोषित 19 और 25 जुलाई को होनी वाली परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाकर 12 और 13 सितंबर कर दिया है। दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होगा। इसका आदेश गोरखपुर के पॉलिटेक्निक संस्थानों में पहुंच गया है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा हर वर्ष दो पालियों में ऑफलाइन आयोजित की जाती रही है। मगर सत्र 2020-21 से व्यवस्था में बड़ा बदलाव हुआ है।