पुलिस ने जिसे क्वॉरेंटाइन किया था वह गन्ने के खेत में प्रेमिका के साथ पकड़ाया

1586

कुशीनगर का एक प्रवासी नवयुवक बीते दिनों बाहर से अपने गाँव आया। सरकार के द्वारा होम क्वारन्टीन के आदेश होने के कारण अपने घर पर ही नियमों का पालन कर रहा था।

Advertisement

लेकिन बुधवार की रात वह अपने प्रेमिका के साथ गन्ने के खेत मे पकड़ा गया।ग्रामीणों ने उसकी धुलाई कर स्थानीय पुलिस को सौप दिया।समझौता हुआ कि दोनों निकाह कर लेंगे।

जानकारी के अनुसार खड्डा थाना क्षेत्र के प्रवासी अस्पताल पर आये हुए युवक की थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात उसे होम क्वारन्टीन के लिए घर भेज दिया गया।

लेकिन युवक को अपने प्रेमिका की याद सताने लगी और रात में ही उससे मिलने खेत मे पहुंच गया।परिवार के लोग परेशान हालत में दोनों को खोजने लगे।दोनो प्रेमी खेत मे मिल गए।

इस सम्बंध में एसओ खड्डा का कहना है कि दोनों बालिग हैं और निकाह के लिए तैयार हैं।कोई लिखित शिकायत करेगा तो जाँच करके कार्यवाही की जाएगी।