UC एडमिशन सकुशल संपन्न कराने के बाद आज PG एडमिशन भी पूरे कर लिए गए हैं एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों को 23 तारीख तक फीस जमा करने का समय दिया गया है यदि कुछ छात्र फीस नहीं जमा करते रहे हैं और सीटें रिक्त रह जाती हैं तो दोबारा काउंसलिंग पर विचार किया जाएगा आज हुए एडमिशन निम्न प्रकार है।
छठा /अंतिम दिन : 28 जुलाई 2018
अर्थशास्त्र 8
इतिहास 18
अंग्रेज़ी 22
हिंदी 31
वनस्पति विज्ञान 1
आपदा प्रबंधन डिप्लोमा 1
दर्शनशास्त्र 4
एम कॉम 1
एम एड 5
भूगोल 12
गणित 5
पर्यावरण विज्ञान 1
समाजशास्त्र 48
भौतिकी 1
रसायन विज्ञान 1
दृश्य कला 7
आज हुए कुल प्रवेश 166
27 जुलाई को 152
26 जुलाई को 234
25 जुलाई को : 427
24 जुलाई को : 444
23 जुलाई को : 392
…………………………..
कुल प्रवेश : 1815