Home न्यूज़ सिलेंडर रिसाव के कारण युवती की जलकर हुई मौत..

सिलेंडर रिसाव के कारण युवती की जलकर हुई मौत..

गोरखपुर।

गोला थाना क्षेत्र में आज सुबह लगभग 10:00 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां गैस रिसाव के कारण एक 23 वर्षीय लड़की की जलकर मौत हो गई।पूरा मामला गोला थाना क्षेत्र के पडौली चौराहा के पास का हैं जहां रहने वाले स्व.जितेन्द्र मिश्रा की सबसे छोटी 21 वर्षीय पुत्री कनक मिश्रा की शनिवार करीब सुबह दस बजे खाना बनाते समय सिलेण्डर मे रिसाव के कारण झुलसने से मौत हो गयी।चार बहनों और एक भाई में कनक सबसे छोटी थी।

Exit mobile version