शोहरतगढ़ में लोगो ने भारत बंद के दौरान जताया CAA का विरोध
वकार खान, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ के छतहरा गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कामरेड स्वर्गीय शीतल प्रसाद त्रिपाठी के आवास पर बुधवार को देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में भारी संख्या में क्षेत्रवासियों ने इकट्ठा होकर नागरिकता संशोधन अधिनियम और जेएनयू में छात्रों पर हुई हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिव प्रसाद वर्मा पूर्व चेयरमैन शोहरत गढ़ ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को काला क़ानून बताते हुए कहा की यह अधिनियम धर्म के आधार पर विभाजन करने वाला है, जो संविधान की धारा 14 और 15 के विरुद्ध है।
स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अब्दुल क़यूम फाउंडेशन के अध्यक्ष बदरे आलम नें कहा कि हम लोग CAA को निरस्त करने के लिए मुख्य न्यायधीश सुप्रीम कोर्ट को पटीशन भेजनें का काम कर रहे हैं। जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि मोदी सरकार तानाशाही पर उतर आई है। उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगा कर जनता की आवाज़ दबा रही है। लोगों में डर दहशत पैदा कर दिया गया है।