शोहरतगढ़ में लोगो ने भारत बंद के दौरान जताया CAA का विरोध

483

वकार खान, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ के छतहरा गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कामरेड स्वर्गीय शीतल प्रसाद त्रिपाठी के आवास पर बुधवार को देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में भारी संख्या में क्षेत्रवासियों ने इकट्ठा होकर नागरिकता संशोधन अधिनियम और जेएनयू में छात्रों पर हुई हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

Advertisement

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिव प्रसाद वर्मा पूर्व चेयरमैन शोहरत गढ़ ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को काला क़ानून बताते हुए कहा की यह अधिनियम धर्म के आधार पर विभाजन करने वाला है, जो संविधान की धारा 14 और 15 के विरुद्ध है।

स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अब्दुल क़यूम फाउंडेशन के अध्यक्ष बदरे आलम नें कहा कि हम लोग CAA को निरस्त करने के लिए मुख्य न्यायधीश सुप्रीम कोर्ट को पटीशन भेजनें का काम कर रहे हैं। जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि मोदी सरकार तानाशाही पर उतर आई है। उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगा कर जनता की आवाज़ दबा रही है। लोगों में डर दहशत पैदा कर दिया गया है।

सी पी एम के जिला सचिव श्याम लाल शर्मा नें सी ए ए, एन आर सी, एन आर पी के विरुद्ध आंदोलन चलाने का समर्थन करते हुए कहा कि हम पूरी ताक़त से काले क़ानून का विरोध करेंगे।

विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्य न्यायधीश को शिवप्रसाद वर्मा, श्याम सुंदर खेतान, सुशील कुमार खेतान, निखिल त्रिपाठी, अविनाश त्रिपाठी, सुनीता, पूर्णमासी, तीर्थ, राम करण भारती, राम अंचल, राम दयाल, बरखू आदि लोगों नें पटीशन पर हस्ताक्षर किया।