बनारस संस्कृत विश्वविद्यालय में सभी सीटों पर NSUI का कब्ज़ा, ABVP को झटका

670

वाराणसी। वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के नतीजे आ गए हैं. दो साल तक अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाली एबीवीपी को तगड़ा झटका लगा है. उसके खाते में एक भी पद नहीं आया है.

Advertisement

सभी पदों पर एनएसयूआई ने जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद पर शिवम शुक्ला, उपाध्यक्ष का चुनाव चंदन कुमार मिश्र, महामंत्री पद पर अवनीश मिश्र और पुस्तकालय मंत्री के लिए रजनीकांत दुबे ने जीत हासिल की. इससे पहले साल 2016 में भी एनएसयूआई ने सभी पदों पर जीत हासिल की थी.