Home उत्तर प्रदेश रेलवे प्रशासन द्वारा नौतनवा स्टेशन पर टिकट बुकिंग की खबर सुनते ही...

रेलवे प्रशासन द्वारा नौतनवा स्टेशन पर टिकट बुकिंग की खबर सुनते ही यात्रियों के खिल उठे चेहरे

महाराजगंज। महराजगंज रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे-स्टेशन नौतनवां का बुकिंग कार्यालय रविवार को सुबह 8 बजे से खोल दिया गया है। अब यात्री ट्रेन से अधिक दूरी का सफर करने के लिए नौतनवां के आरक्षण खिड़की से रिजर्वेशन करा सकते हैं।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के वजह से सरकार ने 24 मार्च से ट्रेनों के आवागमन पर रोक लगा दिया था। उसी दिन से नौतनवा रेलवे-स्टेशन पर भी टिकट कि बुकिंग काउन्टर बंद कर दी गई थी। लगभग 7 महीने बाद भी अभी नौतनवां रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू नही हो पाया है ।

कुछ ट्रेनों का संचालन गोरखपुर से हो रहा है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आरक्षण खिड़की पर टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। नौतनवां रेलवे स्टेशन पर आरक्षण खिड़की पर रिजर्वेशन शुरू होने पर पहले दिन बुकिंग कार्यालय परिसर सूना रहा।

मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक अकेले आरक्षित खिड़की पर बैठे यात्रियों का इंतजार करते रहे। मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक विनोद कुमार जैन ने बताया कि पहले दिन लोगों को जानकारी न होने से मात्र 2 टिकट आरक्षित हुई।

रिपोर्ट: सुनील कुमार प्रजापति

Exit mobile version