मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार रात बैरागढ़ इलाके की सड़क से गुजरने वाले लोग और स्थानीय निवासी उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने पुलिस द्वारा कराई जा रही सामूहिक परेड को देखा. रस्सी का घेरा बनाकर देर रात सड़क पर पुलिस ने करीब 60 लोगों का जुलूस निकाला जो लॉकडाउन के बावजूद बैरागढ़ के एक रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहे थे.
दरअसल, मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन होता है और इस दौरान सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान और दफ्तर बंद रहते हैं लेकिन पुलिस को रविवार रात सूचना मिली कि बैरागढ़ के एक रेस्टोरेंट में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर पार्टी कर रहे हैं.
इस पर पुलिस ने कई टीम बनाकर रेस्टोरेंट पर छापा मारा. पुलिस ने देखा कि रेस्टोरेंट का मेन गेट तो बंद है लेकिन अंदर बैठकर कई लोग वहां शराब पीते और खाना खाते दिखे जिसके बाद पुलिस ने सबको इकट्ठा किया और रात को ही सड़क पर ही करीब 60 लोगों का जुलूस निकाला.