Home न्यूज़ गोरखपुर में आज मिले 235 कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 3879

गोरखपुर में आज मिले 235 कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 3879

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 200 मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। जिले में 3 हज़ार मरीजों का आंकड़ा कब का पार हो चुका है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 10 अगस्त की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 235 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

इस तरह जिले में अब तक कुल 3879 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 1019 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 956 मरीज़ घर से ही होम असोलेशन के बाद ठीक हो गए है। दूसरी तरफ 69 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 1835 पॉजिटिव मरीजों में से कुछ का इलाज BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

बाकी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर होम आइसोलेट हैं।

शहर के दो होटल होटल शिवाय और रेसिडेंसी होटल में भी बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन की सुविधा शुरू की गई है।

शहर में आज पाए गए कोरोना संक्रमितों की लिस्ट

तुर्कमानपुर-01
अलीनगर-01
तारामण्डल-02
मोहद्दीपुर-02
बसन्तपुर-01

डी0एफ0ओ0 कार्यालय-01
सिन्धी कालोनी-01
आर्य नगर-01
रसूलपुर-01

माघोपुर-01,
मिर्जापुर-05,
रेलवे चिकित्सालय-01
ट्रांसपोर्ट नगर-03

असुरन-01
कोतवाली-01
हुमायूंपुर-05
शिवपुर सहबाजगंज-01

बिछिया-02
बिलंदपुर-09
बशारतपुर-06
रमदत्तपुर-01

राजनगर-01
पी0ए0सी0 कैम्प-23
पी0एम0जी0 ऑफिस-01
शाहपुर-01

दाउदपुर-01
रूस्तमपुर-02
बक्शीपुर-02
सैनिक विहार-01

झरना टोला-04
दुर्गाबाड़ी-01
राप्ती नगर-01
गोरखनाथ क्षेत्र-02,

सहारा स्टेट-01
कैण्ट-01
जिला चिकित्सालय-03
सी0एम0ओ0 कार्यालय-01

रेलवे कॉलोनी-03
लच्छीपुर-01
आजाद चौक-01
वार्ड नं037-01

गोलघर-01
सिधारीपुर-01
मुफ्तीपुर-02
सदर-02

बेतियाहाता-03
सुमेर सागर-01
अली नगर-02

चम्पा देवी पार्क-01
घासी कटरा-01
रायगंज-02
जाफरा बाजार-03

सूरजकुण्ड-03
तिवारीपुर-01
राजेन्द्र नगर-02
निकट बुद्ध विहार-01

गोविन्दपुर-01
10 नं० बोरिग-01
पैडलेगंज-01
जयप्रकाश नगर-01

मियां बाजार-01
तुर्कमानपुर-01
शास्त्रीपुरम-01
रेती चौक-02

दिव्यनगर-01
सिंघडिया-02

ग्रामीण क्षेत्रों में पाए गए कोरोना संक्रमित

बांसगांव-01

भटहट (जैनपुर-01, पोखरभिण्डा-02, ताज पिपरा-01, सोहसा-01, हाफिज नगर-01)

कैम्पियरगंज (नेतवर बाजार-01 , पीपीगंज-08, भगवानपुर-02, जंगल बिहुली-01, चौमुखा-02)

चरगांवा (बी0आर0डी0-03, पादरी बाजार-05, हरसेवकपुर-03, जंगल घूषण-04)

चौरीचौरा (मुण्डेरा बाजार-01)

गोला (बैवारी-01, शिवपुर-01, तहसील गोला-02, बेदौली-02)

खोराबार (थाना खोराबार-02, सूबा बाजार-04, जंगल सिकरी-01, खोराबार-01, एयर हास्पिटल एरिया-01)

पिपराईच (वार्ड नं08-04, वार्ड नं02-03, वार्ड नं09-01, वार्ड नं०4-03, वार्ड नं/6-02, महुआखुर्द-03)

पिपरौली (नौसड़-01 , महावीर छपरा-02, नगवा जैतपुर-01, भौवापार-01, पिपरौली-01)

सहजनवां (बघौरा-01, सहजनवां-02)

सरदार नगर (सोनबरसा बुजुर्ग-01)

उरूवा (अरांव जगदीश-01, बारीगांव-01)

अन्य/अज्ञात- 21

Exit mobile version