Home पूर्वांचल महराजगंज परतावल ब्लॉक में कमिश्नर का आकस्मिक दौरा

परतावल ब्लॉक में कमिश्नर का आकस्मिक दौरा

11 अक्टूबर 2019 परतावल| शेषमणि पाण्डेय

महराजगंज जिले के परतावल ब्लॉक में आज मंडलायुक्त श्री जयंत नार्लीकर ने आकस्मिक दौरा करते हुए ब्लॉक में सर्वप्रथम साफ सफाई का अवलोकन किया। इसके बाद ब्लॉक में बाल विकास परियोजना कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा स्टॉक रजिस्टर मंगाकर जांच किया व हाजिर और गैरहाजिर के सम्बंध में जानकारी ली।

इसके बाद बाल पोषाहार के गोदाम का निरीक्षण किया तथा स्टॉक से संबंधित जानकारी स्टॉक बोर्ड लगाकर देने का निर्देश दिया तथा स्टॉक में उपस्थित नमकीन व मीठा दलिया का चखकर बाल पोषाहार के गुणवत्ता का जांच भी किया।

सीडीपीओ से यह पूछा की आंगनवाड़ी केंद्रों पर बाल पोषाहार बच्चों को बांटा जाता है कि नहीं इसके विषय जानकारी मांगी।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी प्रवीण शुक्ल से मनरेगा व वृद्धा पेंशन के बारे में जानकारी ली एवं वृद्धा पेंशन फाइलों का जल्द से जल्द पूर्ण करने का आदेश दिया।

इसके बाद कंप्यूटर रूम का भी मुआयना किया एवं ऑफिस में पड़े टूटे कुर्सियों को हटाने का निर्देश दिया तथा खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया की सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का दीवाल पर बोर्ड लगाकर जनता को जानकारी दी जाए तथा सभी ग्राम प्रधानों को हिदायत के साथ जानकारी दी जाए कि वे अपने परिवार के सगे संबंधी अपात्र लोगों को शौचालय तथा किसी भी सरकारी सहायता में सम्मिलित ना करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

अधूरे पड़े शौचालय एवं अधूरे पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों तथा वृद्धा पेंशन को जल्द से जल्द पूर्ण करने का आदेश दिया ।

इसके बाद उन्होंने परतावल ब्लॉक के रुदलापुर में आगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। यहा के प्राथमिक विद्यालय में दो आगनवाड़ी केंद्र संचालित होता है, इस विद्यालय पर बच्चों से पोषाहार के बारे में पूछा कि मिलता है कि नहीं तो बच्चों ने हां में जवाब दिया एमडीएम का भी निरीक्षण किया तथा बच्चों से पूछा कि रोज खाना बनता है कि नहीं बच्चों ने कहा हां बनता है। इसके बाद रसोइयों से चावल मंगा कर देखा कि सही है अथवा नहीं ।

इस अवसर पर उन्होंने रसोईया से उसके मानदेय के बारे में भी पूछा। इस विद्यालय पर दो और अर्ध निर्मित आंगनवाड़ी केंद्र पर नाराजगी व्यक्त किया तथा सीडीपीओ से इसके संबंध में जानकारी मांगी। ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि इस विद्यालय पर इको फ्रेंडली शौचालय का काम शीघ्र पूरा करें। विद्यालय की बाउंड्री वाल को देखकर संतोष प्रकट किया।

Exit mobile version