Home न्यूज़ फारेस्ट रेंजरो नें पिकपक की घेराबंदी कर बरामद की 10 बोटा साखू...

फारेस्ट रेंजरो नें पिकपक की घेराबंदी कर बरामद की 10 बोटा साखू की लकड़ी

महराजगंज जिले के फरेंदा रेंज में वन तस्करों ने फॉरेस्ट गार्ड को पिकअप से कुचलने का प्रयास किया। इस घटना में फारेस्ट गार्ड एजाज अहमद ने बाइक से कूद अपनी जान बचाई।

तस्करों ने पिकअप से बाइक को पहले ठोकर मारी और भागने लगे परन्तु वन अधिकारीयों ने घेराबंदी कर धानी रोड पर साखू से लदे पिकअप को दबोच लिया, लेकिन वन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, पिकअप से 11 बोटा साखू बरामद हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार फारेस्ट गार्ड एजाज अहमद को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप पर अवैध ढंग से जंगल के साखू का 10 बोटा लकड़ी लेकर तस्कर जा रहे हैं। सूचना को उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद फारेस्ट गार्ड अपने मोटरसाईकिल से पीछा करने लगे।सोमनजोत गांव के सामने बीते बुधवार रात 10 बजे फारेस्ट गार्ड ने पिकअप को रुकने को कहा,लेकिन पिकअप ड्राइवर ने अपनी गाड़ी की रफ्तार कम नही की। तेजी से अपनी तरफ पिकअप को आते देख फारेस्ट गार्ड एजाज अहमद अपनी बाइक से कूद गए। तस्कर बाइक को ठोकर मारते हुए आगे निकल गया। इस घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। तत्काल फारेस्ट गार्ड ने पूरी घटना को फरेंदा के रेंजर डीएन पाण्डेय को दी, उन्होंने फौरन कैम्पियरगंज रेंजर साजिद खान को सूचना देकर बुला लिया और दोनों रेंज के अफसर वन कर्मियों के साथ धानी रोड की घेराबंदी कर दी लेकिन डरे तस्करों ने घेराबंदी देख खौफ में पिकअप छोड़ मौके से फरार हो गए।

इस घेरा बंदी में पिकअप से दस बोटा साखू की लकड़ी बरामद हुआ है। प्रकरण में वन अधिनियम के तहत 26 फारेस्ट एक्ट व एमबी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version