परतावल ब्लॉक में कमिश्नर का आकस्मिक दौरा

389

11 अक्टूबर 2019 परतावल| शेषमणि पाण्डेय

Advertisement

महराजगंज जिले के परतावल ब्लॉक में आज मंडलायुक्त श्री जयंत नार्लीकर ने आकस्मिक दौरा करते हुए ब्लॉक में सर्वप्रथम साफ सफाई का अवलोकन किया। इसके बाद ब्लॉक में बाल विकास परियोजना कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा स्टॉक रजिस्टर मंगाकर जांच किया व हाजिर और गैरहाजिर के सम्बंध में जानकारी ली।

इसके बाद बाल पोषाहार के गोदाम का निरीक्षण किया तथा स्टॉक से संबंधित जानकारी स्टॉक बोर्ड लगाकर देने का निर्देश दिया तथा स्टॉक में उपस्थित नमकीन व मीठा दलिया का चखकर बाल पोषाहार के गुणवत्ता का जांच भी किया।

सीडीपीओ से यह पूछा की आंगनवाड़ी केंद्रों पर बाल पोषाहार बच्चों को बांटा जाता है कि नहीं इसके विषय जानकारी मांगी।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी प्रवीण शुक्ल से मनरेगा व वृद्धा पेंशन के बारे में जानकारी ली एवं वृद्धा पेंशन फाइलों का जल्द से जल्द पूर्ण करने का आदेश दिया।