Home उत्तर प्रदेश बाल दिवस पर टीचर ने छात्रा को पीटा, सुसाइड नोट लिखकर तालाब...

बाल दिवस पर टीचर ने छात्रा को पीटा, सुसाइड नोट लिखकर तालाब में कूद गयी छात्रा..

उरुवा बाजार।
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठाटी के प्रधानाध्यापक द्वारा कक्षा 6 की एक छात्रा को किसी बात पर बाल दिवस को मारा-पीटा गया।इस बात को लेकर छात्रा सदमे में आ गयी और विद्यालय के पीछे स्थित पोखरे में सुसाइड नोट लिखकर तालाब में छलांग लगा दी।विद्यालय में पढ़ने वाले किसी छात्र ने छात्रा को पोखरे में छलांग लगाते हुए देख लिया। उसके शोर मचाने पर अगल-बगल के ग्रामीणों ने दौड़कर पोखरे से उक्त छात्रा की जान बचाई।

पूरी घटना दिन के करीब डेढ़ बजे की है।छात्रा के होश में आने पर प्रधानाध्यापक छात्रा के परिजनों को बुलाकर मामले को मैनेज करने में जुट गए।हालांकि छात्रा के परिजनों ने इस सम्बंध में स्थानीय पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।

इस सम्बंध में प्रधानाध्यापक प्रमोद शुक्ल का कहना है कि छात्रा बदमाशी कर रही थी। डाँटने पर स्कूल के सटे पोखरे में कूद गई। इस सम्बंध में बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह का कहना है कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है।मामले की जाँच कराई जाएगी दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version