Home उत्तर प्रदेश धर्मशाला बाजार के पार्षद पर अपने ही रिश्तेदारों को सफाईकर्मी नियुक्त करने...

धर्मशाला बाजार के पार्षद पर अपने ही रिश्तेदारों को सफाईकर्मी नियुक्त करने का आरोप! जांच बाकी

गोरखपुर। धर्मशाला बाजार वार्ड नंबर 48 के पार्षद बब्लू गुप्ता उर्फ छट्ठी लाल पर सफाई इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर से मिलीभगत कर अपने नजदीकी रिश्तेदारों और परिचितों को सफाई कर्मी नियुक्त करने का आरोप लगा है। यह भी आरोप लगाया कि बिना किसी काम से संबंधित कर्मचारियों को भुगतान भी किया जा रहा है।

मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने इसे गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल को मामले की जांच करा तीन दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर वार्ड के ही गोयल गली निवासी मनीष जायसवाल ने पार्षद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पार्षद ने सफाई इंस्पेक्टर राम विजय पाल और सुपरवाइजर जयप्रकाश से आपसी मिली भगत करके वार्ड में नियम विरुद्ध तरीके से कई सफाई कर्मियों की भर्ती करा ली है।

लंबे समय से इन कर्मचारियों के नाम का वेतन उठाकर, उसका बंदरबांट किया जा रहा है। इससे वार्ड की सफाई भी प्रभावित है। दूसरी ओर सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। मनीष ने दावा किया कि पाषर्द के सगे साढ़ू संतोष कुमार (सीएलसी 1829), चचेरा भाई नेंबु लाल गुप्ता (1841847), चचेरा भाई सागर गुप्ता (सीएलसी 83606368), पार्षद के मित्र संतोष चौहान (सीएलसी 97607086), आलोक कुमार (सीएलसी 1352) की नियुक्ति की गई है। दूसरी ओर वार्ड के सुपरवाइजर के सगे दामाद राजेन्द्र कुमार (सीएलसी 1848), सफाई निरीक्षक की करीबी हसीना खातुन (सीएलसी 1850), पार्षद के प्रतिनिधी की पत्नी अर्पणा (सीएलसी 1846) समेत कई लोगों की नियुक्तियां की गई हैं, जो पार्षद, सफाई इंस्पेक्टर व सुपरवाजर के रिश्तेदार हैं।

अब पूरे मामले पर देखना होगा कि जांच के बाद क्या कार्रवाई की जाती है।

Exit mobile version