ब्रिटेन में आ गया एक नया कोरोना वायरस, इंग्लैंड के कई हिस्सों में लगेगा लॉकडाउन
ब्रिटेन के कई नए इलाकों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन पाए गए हैं. इसकी वजह से कड़ी पाबंदियों का दायरा बढ़ाया जा रहा है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के कई हिस्सों में 26 दिसंबर से सख्त लॉकडाउन लागू किया जाएगा.
दक्षिण पश्चिम, मिडलैंड और नॉर्थ इंग्लैंड में नए कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद बीती रात ब्रिटेन के मंत्रियों और मेडिकल एक्सपर्ट्स की मीटिंग हुई. अभी इन क्षेत्रों में लेवल-2 या 3 की पाबंदियां लागू हैं जिसे अब सख्त लॉकडाउन में बदला जाएगा.
फिलहाल ब्रिटेन ने लंदन और दक्षिण पूर्व इंग्लैंड में सख्त लॉकडाउन लागू कर रखा है. सूत्रों का कहना है कि पूरे इंग्लैंड में सख्त लॉकडॉउन नहीं होगा, लेकिन कई क्षेत्रों में पाबंदियां बढ़ाई जाएंगी.