पनियरा और परतावल को नगर पंचायत का दर्जा, मेंहदावल और आनंदनगर का सीमा विस्तार
लखनऊ। महराजगंज के पनियरा और परतावल को आज उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने नगर पंचायत का दर्जा दे दिया। इसके बाद से पनियारा और परतावल को नगर पंचायत बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया।
बताते चलें कि परतावल और पनियरा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए लोगों की काफी दिनों से मांग चली आ रही थी। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति के सभापति एवं पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने इस प्रकरण को विधानसभा में भी उठाया था और नगर पंचायत मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलकर इसे बनाए जाने की मांग थी। जिसको आज योगी कैबिनेट ने पास कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही परतावल और पनियरा के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी और मिठाइयां बांटी। वहीं कई भाजपा कार्यकर्ता पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचकर बधाइयां दी और खुशी का इजहार किया।
पनियरा बना नगर पंचायत