Home उत्तर प्रदेश गोरखपुर: खिचड़ी मेले को लेकर नगर निगम बना रही कार्ययोजना

गोरखपुर: खिचड़ी मेले को लेकर नगर निगम बना रही कार्ययोजना

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के दिन हर साल लगने वाले खिचड़ी मेले को लेकर गोरखपुर नगर निगम ने कमर कस ली है मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी गई है। बता दें गोरक्षनाथ मंदिर में खिचड़ी पर लगने वाला मेला लगभग एक माह चलता है।

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर निगम करीब 6 लाख रुपये खर्च करेगा। सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम ने टेंडर आमंत्रित किया है।

आसपास की सड़कों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। मंदिर परिसर के भीतर की सड़क पर रोड मार्किंग भी की जाएगी। बैरिकेडिंग भी कराई जाएगी। आंतरिक सड़क और थर्मोप्लास्टिक कार्य पर 1.50 लाख, मजदूर और अस्थाई टायलेट 1.36 लाख, अलाव, टेंट, कुर्सी, जूता स्टैंड पर 1.70 लाख, हैंडपंप लगाने पर 1.57 लाख रुपए खर्च होंगे।

जनवरी में ठंड होने के कारण अलाव की भी व्यवस्था होगी जिससे श्रद्धालुओं को ठंड से बचाया जा सके। साथ ही अस्थाई शौचालय भी बनाया जाएगा। श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हैंडपम्प भी लगाये जाएंगे। जलकल द्वारा पानी का टैंकर भी लगाया जाएगा।

गोरक्षनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले में देश-विदेश के श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ाने के लिए आते हैं। सुदूर क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु एक दिन पहले ही पहुंच जाते हैं। मकर संक्रांति के पहले पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई जरूरी व्यवस्थाएं नगर निगम द्वारा की जाएंगी।

Exit mobile version