मुंह ढक कर चलने से हो रही लड़कियों में विटामिन D की कमी
धूप में जाने से बचना अब युवतियों को भारी पड़ रहा है। पिछले कुछ सालों से नवयुवतियों में मुंह और पूरा शरीर ढक कर चलने का प्रचलन बढ़ा है लेकिन अब यह उनके लिए ही खतरनाक साबित हो रहा है। धूप न मिलने से शरीर में विटामिन डी की कमी होने का खतरा बढ़ जा रहा है और हड्डिया कमजोर हो रही हैं। कुछ मामलों में तो हल्के से झटके में भी हड्डिया टूट जा रही हैं।
गायनाकोलोजिस्ट डा. रजनी पचौरी बताती हैं कि हमारे पास ऐसी कई महिलाएं आती हैं जिन्हें गर्भाधारण में दिक्कत आती है। जब टेस्ट कराए जाते हैं तो पता चलता है कि विटामिन डी का लेवल काफी नीचे हैं। लड़कियां आजकल अपने पूरे शरीर को ढक कर निकलती हैं। प्राकृतिक रूप से मिलने वाली धूप का बहुत फायदा है। हम कहतें है कि सुबह के समय धूप में बैठो तो भी सनस्क्रीन लगाकर बैठती हैं। पिछले पांच सालों में विटामिन डी की कमी के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। हर तीन में से एक महिला को यह दिक्कत है।
हड्डियां हो रहीं कमजोर