केन्द्र की मोदी सरकार ने नामुमकिन को किया मुमकिन-बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी
बस्ती। बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने पिछले 6 साल में न्यूृ इंडिया की मजबूत नींव रख दी है। आज हिन्दुस्तान एक मजबूत, सशक्त राष्ट्र है। जिसकी आवाज को दुनिया केे शक्तिशाली राष्ट्र भी महत्व देते हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की महाशक्ति बनने की ओर बढ चला है। आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत व भारतीयों का कद ऊँचा हुआ है। मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा की ओर से प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि 6 साल पहले सबने मिलकर भारत के विकास के विकास का सपना देखा था।
जो चीजें कल तक नामुमकिन लगती थी उनको केन्द्र की मोदी सरकार ने मुमकिन किया है। आज एक बार फिर सब मिलकर विकसित भारत का एवं एक उन्नत भारत का सपना देख रहे हैं। अपने आवास पर मीडिया को संबोधित बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2014 में पहली बार सुनियोजित विकास की रूपरेखा खींचने के साथ ही विकास व जनसरोकार के कार्यों को आगे बढाना आरंभ किया।
देश के बैंकिंग सैक्टर को जन जन तक पहुचानें के लिए जन धन योजना के जरिये खाते खोलने की शुरुवात की गई। जिसका परिणाम है कि आज 80 प्रतिशत बालिग भारतीयों के पास बैंक खाते है। यह योजना लॉकडाउन के दौरान सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भ्रष्टाचार के जनता तक पहुचानें में मील का पत्थर साबित हुई है। आज 50 करोड़ भारतीय आयुषमान भारत और जन औषधि केंद्रों के कारण बीमारी से लडने में सक्षम है। इस योजना ने गरीब व सामान्यजन को अस्पताल के खर्च की चिन्ताओं से मुक्त किया है।