Home उत्तर प्रदेश केन्द्र की मोदी सरकार ने नामुमकिन को किया मुमकिन-बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी

केन्द्र की मोदी सरकार ने नामुमकिन को किया मुमकिन-बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी

बस्ती। बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने पिछले 6 साल में न्यूृ इंडिया की मजबूत नींव रख दी है। आज हिन्दुस्तान एक मजबूत, सशक्त राष्ट्र है। जिसकी आवाज को दुनिया केे शक्तिशाली राष्ट्र भी महत्व देते हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की महाशक्ति बनने की ओर बढ चला है। आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत व भारतीयों का कद ऊँचा हुआ है। मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा की ओर से प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि 6 साल पहले सबने मिलकर भारत के विकास के विकास का सपना देखा था।

जो चीजें कल तक नामुमकिन लगती थी उनको केन्द्र की मोदी सरकार ने मुमकिन किया है। आज एक बार फिर सब मिलकर विकसित भारत का एवं एक उन्नत भारत का सपना देख रहे हैं। अपने आवास पर मीडिया को संबोधित बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2014 में पहली बार सुनियोजित विकास की रूपरेखा खींचने के साथ ही विकास व जनसरोकार के कार्यों को आगे बढाना आरंभ किया।

देश के बैंकिंग सैक्टर को जन जन तक पहुचानें के लिए जन धन योजना के जरिये खाते खोलने की शुरुवात की गई। जिसका परिणाम है कि आज 80 प्रतिशत बालिग भारतीयों के पास बैंक खाते है। यह योजना लॉकडाउन के दौरान सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भ्रष्टाचार के जनता तक पहुचानें में मील का पत्थर साबित हुई है। आज 50 करोड़ भारतीय आयुषमान भारत और जन औषधि केंद्रों के कारण बीमारी से लडने में सक्षम है। इस योजना ने गरीब व सामान्यजन को अस्पताल के खर्च की चिन्ताओं से मुक्त किया है।

स्वच्छ भारत अभियान ने जहां जनता को सफाई के प्रति जागरूक किया है, वहीं शौचालय निर्माण के क्षेत्र में हुई क्रान्तिकारी प्रगति के चलते आज 99 प्रतिशत भारतीयों को इस सुविधा का लाभ मिला है। पूर्व में मात्र 38 प्रतिशत भारतीयों के पास ही यह सुविधा थी। मोदी सरकार के इस कदम ने महिलाओं के सम्मान को सुरक्षित करने का काम किया है।

आजादी के बाद करीब 70 साल तक अंधेरे में रहे 18000 गाँवों को केन्द्र सरकार ने रोशन करने का कीर्तिमान स्थापित किया है। इन गांवों में 2 करोड़ 60 लाख घरों को रोशन किया गया हैं। गरीब के सिर पर छत का सपना पूरा करने के लिए मोदी सरकार ने 2022 तक का लक्ष्य रखा है। इस अवधि में जो लोग कच्चे घरों में रहते है उन सबको पक्का घर मिलेगा। किसानों की आय दोगुनी करने का न केवल खाका खींचा गया है बल्कि उस पर कार्य भी आरंभ हो गया है। भारतीय सेना की सुविधाओं में वृद्धि की गई है।

बस्ती जिले के विकास परियोजनाओं की चर्चा करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न जन लाभकारी योजनाओं को धरातल पर शत प्रतिशत पहुंचाने के लिए सतत प्रयास किए गए हैं। जनपद में सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हुए हैं जिससे आज बस्ती की तस्वीर और तकदीर बदल रही है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि बस्ती अन्य जिलों की अपेक्षा तेजी से संक्रमितों की पहचान की जा रही है। मरीजों को स्वस्थ्य करने का आंकड़ा भी बस्ती बहुत अच्छा है। लॉकडाउन में बस्ती की आम जनता के सहयोग की सराहना करते हुए आगे भी इसी प्रकार धैर्य और संयम से सहयोग करने का अपील किया।

रिपोर्ट: दिलीप पांडेय

Exit mobile version