महराजगंज में आई आधुनिक मशीन, 2 घंटे में पता चल जाएगा कोरोना संक्रमण

430

महराजगंज। जिले के दौरे पर आए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया इस दौरान वह कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का भी व्यवस्था देखा।

Advertisement

जिले में कोरोना की सुस्त जांच रफ़्तार पर बताया कि प्रदेश सरकार इस मामले में बेहद संजीदा है। महराजगंज समेत प्रदेश के सभी जिला अस्पताल में हाईटेक टू नेट्स मशीन उपलब्ध कराई जा रही है।

महराजगंज जिला अस्पताल में यह मशीन आ गई है। अब इसके सहारे दो घंटे में 25 लोगों की जांच में पता चल जाएगा कि किसमें कोरोना का लक्षण है किसमे नहीं । जिनमे कोरोना का लक्षण मिलेगा उनका कन्फर्म जांच के लिए नमूना मेडिकल कालेज भेजा जाएगा। इससे जांच में तेजी आएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने महराजगंज टाइम्स के सवालों को जवाब देते हुए बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग में जिनका तापमान अधिक मिल रहा है उनको जांच के लिए भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में दस लाख घरों में आशा वर्कर ट्रेकिंग कर रही हैं । हर दिन का अपडेट विभाग के पोर्टल पर हो रहा है। जिसके आधार पर विभाग जांच पड़ताल कर रहा है।

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री जयप्रकाश सिंह ने शनिवार कि फरेंदा स्थित सीएचसी का निरीक्षण किया ।