Home पूर्वांचल महराजगंज महराजगंज में आई आधुनिक मशीन, 2 घंटे में पता चल जाएगा कोरोना...

महराजगंज में आई आधुनिक मशीन, 2 घंटे में पता चल जाएगा कोरोना संक्रमण

महराजगंज। जिले के दौरे पर आए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया इस दौरान वह कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का भी व्यवस्था देखा।

जिले में कोरोना की सुस्त जांच रफ़्तार पर बताया कि प्रदेश सरकार इस मामले में बेहद संजीदा है। महराजगंज समेत प्रदेश के सभी जिला अस्पताल में हाईटेक टू नेट्स मशीन उपलब्ध कराई जा रही है।

महराजगंज जिला अस्पताल में यह मशीन आ गई है। अब इसके सहारे दो घंटे में 25 लोगों की जांच में पता चल जाएगा कि किसमें कोरोना का लक्षण है किसमे नहीं । जिनमे कोरोना का लक्षण मिलेगा उनका कन्फर्म जांच के लिए नमूना मेडिकल कालेज भेजा जाएगा। इससे जांच में तेजी आएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने महराजगंज टाइम्स के सवालों को जवाब देते हुए बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग में जिनका तापमान अधिक मिल रहा है उनको जांच के लिए भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में दस लाख घरों में आशा वर्कर ट्रेकिंग कर रही हैं । हर दिन का अपडेट विभाग के पोर्टल पर हो रहा है। जिसके आधार पर विभाग जांच पड़ताल कर रहा है।

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री जयप्रकाश सिंह ने शनिवार कि फरेंदा स्थित सीएचसी का निरीक्षण किया ।

इस दौरान उन्होंने डिलीवरी रूम, ओपीडी इंट्रीटिप्सी, टेलीमेडिसिन, एनआईसीयू, ओटी आदि का मुआयना किया। साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। सीएचसी में सर्जन की कमी दूर करने का आश्वासन भी दिया।

फरेंदा सीएचसी के बाद स्वास्थ्य मंत्री संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान ओपीडी, इमरजेंसी, इन्वेस्टिगेशन, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, ब्लड बैंक, डिलीवरी रूम, डिजिटल एक्सरे, वरिष्ठ नागरिक, शिशु रोग, मेडिसिन एवं सर्जिकल आदि वार्डों सहित अन्य पटल का निरीक्षण किया।

सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताया। इसके अतिरिक्त मंत्री ने एलपी दवा के टेंडर आदि की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करा लिए जाने के निर्देश दे दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण इमरजेंसी के अतिरिक्त प्रभावित चिकित्सा सेवाओं को पुन : बहाल किया जाएगा। जिससे स्थानीय स्तर पर होने वाली समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द हो सके।

उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से बेहतर तरीके से निपट रही है। यही कारण है कि कोरोना मरीजों के बढ़ने के साथ ही ठीक होने वालों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

इस अवसर पर विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह , सदर विधायक जय मंगल कनौजिया, जिलाध्यक्ष भाजपा परदेसी रविदास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके राय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद , उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आइए अंसारी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version