गोरखपुर।
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति/राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को समापन में पहुंचे । इस दौरान आनंदी बेन पटेल ने 983 से अधिक युवाओं को विभिन्न कोर्साें में अध्ययन उपरांत डिग्रियां प्रदान कर उनको दीक्षा दी। इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति को विवि ने मानद डीएससी की उपाधि प्रदान की।
दीक्षांत का प्रारंभ पांरपरिक रूप से विद्वत परियात्रा से प्रारंभ हुआ। इसके पश्चात कुलपति प्रो.श्रीनिवास सिंह ने कुलाधिपति/राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व विशिष्ट अतिथि एनआर नारायणमूर्ति का स्वागत किया। दीक्षान्त समारोह में विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं के 21 टॉपरों को कुल 31 गोल्ड मेडल दिए गए।
बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के छात्र राजकुमार यादव को कुलाधिपति गोल्ड मेडल से नवाजा गया। राजकुमार 9.59 सीजीपीए हासिल कर टॉपर बने हैं। इसके अलावा राजकुमार को कुलपति गोल्ड मेडल, स्व.लक्षन राय मेमोरियल गोल्ड मेडल तथा आरएस सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल भी दिया गया।
एमटेक
एनर्जी टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट – सौम्या सिंह
हिल एरिया डेवलेपमेंट इंजीनियरिंग- सौरभ सिंह
इन्फॉरमेशन टेक्नालॉजी – अनु राज व तृप्ति त्रिपाठी
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग- अमन कुमार पांडेय व मुनीष शरण
कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन -अंजू यादव
कंप्यूटर इंटीग्रटेड मैनूफैक्चरिंग – अनुराग सिंह
कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग – अर्पित सिंह यादव
डिजिटल सिस्टम -अंजलि गुप्ता
डिजाइन एंड अर्थक्वेक इंजीनियरिंग – बृजेश सोनकर
स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग – वैभव मित्तल
एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग – पंकज कुमार
पॉवर इलेक्ट्रानिक्स एंड ड्राइव – राहुल कुमार राय
एमबीए – दिव्या श्रीवास्तव
एमसीए – दीप प्रकाश सोलंकी
बीटेक
सिविल इंजीनियरिंग – राज कुमार यादव
इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग- आरुषि सिंह
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग- आयुषी मिश्रा
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – कौत्स सिंह पटेल
मैकेनिकल इंजीनियरिंग – आदित्य सिंह