महिला का आरोप हरा रंग की कपड़ा
पहने वाली डॉक्टर ने मांगा 100 रुपये,
जंगल कौड़िया ब्लाक का है मामला
गोरखपुर: केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार ने गरीबो की सुविधा के लिए तमाम योजनाएं संचालित की ताकि हर गरीब परिवार इसका लाभ उठा सके,इसके लिए सरकार ने गरीब परिवार को शौचालय से लेकर स्वास्थ्य तक हर सुविधा देने का प्रयास किया है लेकिन क्या वाकई में इन योजनाओं का लाभ उन परिवारों तक पहुँच रहा है? इसके लिए सरकार ने कोई व्यवस्था नही किया है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक गरीब परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित है या यूं कहें कि जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से उसे उसका हक़ नहीं मिल पा रहा।
दरअसल हम बात कर रहे हैं जंगल कौड़िया ब्लॉक में रहने वाली एक गरीब महिला 60 वर्षीय तेतरा देवी की, जो अपने पति के साथ एक छोटे से मकान में रहती है, मजदूरी कर किसी तरह दम्पति अपना जीवन यापन करता है ऐसे में बीमारी में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र ही एक मात्र सहारा होता है, जहां वो अपना इलाज मुफ्त में या कम पैसों में करा सकें।
गोरखपुर लाइव से बातचीत में तेतरा देवी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनकी सेहत ठीक नहीं थी इसलिए इलाज के लिए जंगल कौड़िया ब्लॉक में स्थित प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपने इलाज के लिए गयीं जहाँ उनसे फीस या यूं कहें कि घूस के तौर पर 100 रुपया माँगा गया साथ ही पैसे देने के बाद ही उनका इलाज हुआ। तेतरा देवी ने जब 100 रूपये जब दे दिए तभी उनका इलाज हुआ लेकिन फिर दवा के लिए भी पैसे की मांग की जाने लगी, आर्थिक रूप से गरीब परिवार के पास इतना भी पैसा नहीं कि वो पैसे देकर दवा खरीद पाएं लेकिन कठिन परिस्थितियों में जमा की गयी पूंजी ही एक मात्र सहारा होता है ऐसे में बचाकर रखा हुआ 100 रूपये देकर तेतरा देवी ने दवा खरीद ली।
बातचीत के दौरान उन्होने योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा कि महाराज जी हम गरीब है मेरे पास पैसा नही इसी लिए हम लोग आप को वोट दिए है कि मुझ जैसे गरीबों की आप की सरकार में प्रताड़ित न होना पड़े ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रही डॉक्टरों की मनमानी पर रोक लगाया जाए तथा गरीबों के हक को न छीना जाये, जिससे आसानी से सरकारी योजनाओं का लाभ हम तक पहुंचे सकें।