दो दिन से गायब नाबालिग बहनें पहुँची थाने, सुनाई आपबीती

486

महराजगंज। महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मटिहनवा टोला ओरियापुर निवासी कंचन देवी पत्नी कल्लू यादव ने अपनी दो नाबालिग लडकियों के घर से अचानक गायब होने की तहरीर बृजमनगंज थाने पर दी थी। थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने मामले को संज्ञान लेते हुए तहरीर दर्ज कर गायब हुई लडकियों की छानबीन कर रहे थे। अचानक दिनांक 21 जनवरी 2020 को देर शाम लगभग सात बजे दोनों लडकियां थाने पर पहुंच कर आप बीती सुनाई।

Advertisement

लड़कियों के थाने पर पहुचने की सूचना मिलते ही पूर्व ग्राम प्रधान नरसिंह यादव, समाज सेवक विनोद जायसवाल के साथ परिजन थाने पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने परिजनों एवं दोनों लडकियों को समझाबुझाकर मां कंचन देवी के हवाले कर दिया। वहां उपस्थित सभी लोगों ने थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय की तारीफ की।

मिली जानकारी के अनुसार ओरियापुर निवासी कंचन देवी पत्नी कल्लू यादव ने अपनी दो नाबालिग लडकियां जिसमे पहली आरती उम्र लगभग 16 वर्ष और दूसरी ज्योति उम्र लगभग 7 वर्ष के घर से अचानक गायब हो गईं थी।

तहरीर मे बताया गया कि घर से बृजमनगंज दिनांक 19- 20 को भोर मे शौच करने गई थी और वहीं से कही गायब हो जाने की सूचना थाने पर दिया था जिसपर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया और कार्यवाही को आगे बढाते हुए पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ शुरू की तभी अचानक मंगलवार को सांयकाल दोनों बहनें थाने पर पहुंची और पुलिस को अपनी आप बीती सुनाई।

बड़ी बहन आरती ने बताया कि मम्मी हम दोनों को रोज मारती है, पढने देना नहीं चाहती थी। मेरी शादी तय कर दी गई है मै अभी शादी नही करना चाहती पढ़ना चाहती हूं। इसलिए अपनी छोटी बहन ज्योति को लेकर बृजमनगंज रेलवे स्टेशन से रविवार रात मे गोरखपुर पहुंच कर बिना कुछ खाये सारा दिन भटकते रहे।