गणतंत्र दिवस पर गोरखपुर में तिरंगा फहराएंगे RSS प्रमुख

661

गोरखपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार गोरखपुर में खुद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत झंडारोहण करेंगे। झंडारोहण कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलंदपुर खाता में आयोजित होगा। इस अवसर पर संघ का समूचा विचार परिवार मौजूद रहेगा। झंडारोहण के बाद संघ प्रमुख का एक प्रेरणादायी संक्षिप्त संबोधन भी होगा।

Advertisement

आपको बता दें कि संघ की बैठक भी गोरखपुर में होने जा रही है जिसके लिए मोहन भागवत गोरखपुर आ रहे हैं। ये बैठक 4 वर्ष बाद गोरखपुर में आयोजित होने जा रही है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए संघ प्रमुख 24 जनवरी की शाम गोरखपुर पहुंच रहे हैं। विभिन्न सत्रों में होने वाली बैठकों में हिस्सा लेने के रीवा 27 फरवरी तक गोरखपुर में प्रवास करेंगे।

इस बैठक में गोरक्ष प्रान्त, काशी सहित तमाम जगह से प्रचारक आएंगे और इस बैठक में हिस्सा लेंगे।