गोरखपुर में मेट्रो की कवायद फिर शुरू, डीडीयू होस्टल के पास सर्विस स्टेशन को मंजूरी

1183

गोरखपुर। मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में एक बार फिर मेट्रो का कवायद शुरू हो गयी है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की वजह से ठंढे बस्ते में पड़ी मेट्रो परियोजना एक बार फिर बाहर निकल आयी है। इस बारे में प्रमुख सचिव आवास विकास ने रविवार को योजना को लेकर गोरखपुर में जीडीए के अधिकारियों से चर्चा की।

Advertisement

जीडीए ने मेट्रो निर्माण के लिए जरूरी सर्विस सब स्टेशन के लिए डीडीयू के हॉस्टल के पास जमीन चिन्हित कर इसकी रिपोर्ट राइट्स को भेज दी है।

गोरखपुर पहुंचे प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने मेट्रो को लेकर जीडीए के अधिकारियों से भी बात की है जिसमें सर्विस सब स्टेशन के लिए चर्चा हुई।

जीडीए के अफसरों के मुताबिक दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय के गौतम बुद्ध छात्रावास के पीछे करीब पांच हजार वर्ग मीटर जमीन को सर्विस सब स्टेशन बनाने को लेकर रिपोर्ट राइट्स (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस) को भेजी गई है।

मेट्रो की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) का अनुमोदन कर राइट्स और लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन की टीम ने प्रदेश कैबिनेट को भेज दिया है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू हो सकेगा। चिन्हित जमीन पर ही निर्माण से जुड़ी सामग्री रखी जाएगी।