50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर

1069

भदोही। कानपुर में विकास दुबे प्रकरण के बाद सूबे की पुलिस अलर्ट मोड में है। अपराधियों की लिस्ट तैयार की जा रही है। इसी सिलसिले में कल भदोही में देर रात इनामी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने बदमाश को मौत के घाट उतार दिया। इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

भदोही के एसपी रामबदन सिंह के अनुसार भदोही जिले के सुरियावां निवासी दीपक उर्फ रवि पुत्र छोटेलाल बदमाश पर 50,000 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी वाराणसी की जेल से फरार था। इस पर भदोही जिले में 25,000 रुपये, अंबेडकरनगर में 15,000 रूपये और वाराणसी जिले में 10,000 रूपये का इनाम घोषित था।

उन्होंने बताया कि सोमवार की देर रात लगभग 1:30 बजे जब थानाध्यक्ष सुरियावां व स्वाट प्रभारी चेकिंग में थे तो चकिया तिराहे पर दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। जब उन्हें रोकने के लिए कहा गया तो बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

इसमें स्वाट टीम के कांस्टेबल सचिन झा के बुलट प्रूफ जैकेट में गोली लगी और स्वाट प्रभारी अजय सिंह के पैर में गोली लग कर पार हो गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मारा गया और दूसरा फायर करता हुआ भाग गया।

भागे हुए बदमाश की पुलिस तलाश जारी है। मृतक बदमाश को घायल अवस्था में सीएचसी सुरियावां व स्वाट प्रभारी अजय सिंह को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सीएचसी में घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया और स्वाट प्रभारी अजय को इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया। मृतक बदमाश के खिलाफ अलग-अलग जिलों में कुल 14 मुकदमा दर्ज हैं।