गोरखपुर। करोना बीमारी को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ जेपी तिवारी की अध्यक्षता में आशा,आंगनबाड़ी व संगिनियों की बैठक की गई। बैठक में सभी को निर्देश दिया गया कि अफवाह की बजाय लोगों को करोना बीमारी के बारे में जागरूक किया जाय। जिससे लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग व सचेत रहे सकें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ जेपी तिवारी ने कहा कि बचाव के लिए अल्कोहल बेस्ट साबुन हाथ धोएं। खांसते या छीकते समय हमेशा रुमाल का प्रयोग करने को लोगों को कहें। यदि बाहरी देश से आये किसी व्यक्ति में सर्दी,खांसी, जुकाम या बुखार का लक्षण दिखता है तो उससे 100 मीटर की दूरी बनाए रखें।
डब्ल्यू एचओ ब्लॉक मॉनिटर उपेंद्र ने कहा कि हर स्वास्थ्य कर्मी का दायित्व है कि लोगों के बीच पहुंच कर इस बारे में लोगों को जागरूक करें।
इस अवसर पर एनएमए शिव धनी सहित सैंकड़ो की संख्या में आशा,आंगनबाड़ी व संगिनी मौजूद रही।