Home उत्तर प्रदेश कोरोना के चलते सोनौली बॉर्डर पर विदेशी पर्यटकों पर पूरी तरह से...

कोरोना के चलते सोनौली बॉर्डर पर विदेशी पर्यटकों पर पूरी तरह से रोक

महराजगंज। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शुक्रवार की शाम से विदेशी पर्यटकों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है, लेकिन इस सीमा से नेपाल और भूटान के नागरिको के आने जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

कोरोना हेल्थ हेल्प डेस्क का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को सोनौली पहुंचे राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण गृह मंत्रालय के विशेष सचिव डा. प्रदीप कुमार ने पहले इंडिया गेट के हेल्थ हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। यहां एक डाक्टर स्टाफ के साथ नेपाल से पैदल आने-जाने वालों की स्क्रीनिंग कर रहे थे।

जांच को लेकर एहतियात बरतने का निर्देश देने के बाद वे इमीग्रेशन कार्यालय के बगल में स्थित उस जांच डेस्क का निरीक्षण किया, जहां विदेशी पर्यटकों की जांच पहले से की जा रही है।

हेल्थ हेल्प डेस्क का निरीक्षण करने के बाद डा. प्रदीप कुमार ने एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह, सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव, ईओ सोनौली राजनाथ यादव व सीओ नौतनवा सहित अन्य अफसरों के साथ एक होटल में बैठक की।

इस बैठक में कोरोना को लेकर किए गए इंतजाम, पर्यटकों की स्क्रीनिंग डाटा, आपातकाल के लिए व्यवस्था और संसाधनों की समीक्षा की। बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की।

नौतनवा से सुनील कुमार प्रजापति की रिपोर्ट

Exit mobile version