पहली को छोड़कर दूसरी शादी की, अब दूसरी को धोखा देकर तीसरी के साथ चक्कर
लखनऊ। पहली शादी छिपाकर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक युवक ने अलीगढ़ की युवती से दूसरी शादी कर ली। इसके बाद दूसरी पत्नी को धोखा देकर तीसरी शादी कर ली।
पीड़ित दूसरी पत्नी ने आरोपी युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ बुलंदशहर नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अलीगढ़ के सासनी थाना क्षेत्र के गांव भगवाननगर निवासी मोनिका ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह दिसंबर 2019 को बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र के युवक रिकेश पुत्र तेजपाल के साथ हुआ था।