पहली को छोड़कर दूसरी शादी की, अब दूसरी को धोखा देकर तीसरी के साथ चक्कर

450

लखनऊ। पहली शादी छिपाकर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक युवक ने अलीगढ़ की युवती से दूसरी शादी कर ली। इसके बाद दूसरी पत्नी को धोखा देकर तीसरी शादी कर ली।

Advertisement

पीड़ित दूसरी पत्नी ने आरोपी युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ बुलंदशहर नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अलीगढ़ के सासनी थाना क्षेत्र के गांव भगवाननगर निवासी मोनिका ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह दिसंबर 2019 को बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र के युवक रिकेश पुत्र तेजपाल के साथ हुआ था।

शादी में मायके पक्ष ने करीब 20 लाख रुपये भी खर्च किए थे। ससुरालीजन शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे और दहेज की मांग कर रहे थे।

मांग पूरी न होने पर उसका उत्पीड़न किया जाने लगा। इस दौरान उसे पता चला कि उसका पति पहले भी एक शादी कर चुका है, जिसे दहेज की मांग पूरी न होने पर छोड़ दिया गया था।

पीड़िता के विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर हमला कर घर से निकाल दिया। तब से पीड़िता अपने मायके में ही रह रही है और यह मामला अलीगढ़ न्यायालय में विचाराधीन है।