Home उत्तर प्रदेश पहली को छोड़कर दूसरी शादी की, अब दूसरी को धोखा देकर तीसरी...

पहली को छोड़कर दूसरी शादी की, अब दूसरी को धोखा देकर तीसरी के साथ चक्कर

लखनऊ। पहली शादी छिपाकर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक युवक ने अलीगढ़ की युवती से दूसरी शादी कर ली। इसके बाद दूसरी पत्नी को धोखा देकर तीसरी शादी कर ली।

पीड़ित दूसरी पत्नी ने आरोपी युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ बुलंदशहर नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अलीगढ़ के सासनी थाना क्षेत्र के गांव भगवाननगर निवासी मोनिका ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह दिसंबर 2019 को बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र के युवक रिकेश पुत्र तेजपाल के साथ हुआ था।

शादी में मायके पक्ष ने करीब 20 लाख रुपये भी खर्च किए थे। ससुरालीजन शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे और दहेज की मांग कर रहे थे।

मांग पूरी न होने पर उसका उत्पीड़न किया जाने लगा। इस दौरान उसे पता चला कि उसका पति पहले भी एक शादी कर चुका है, जिसे दहेज की मांग पूरी न होने पर छोड़ दिया गया था।

पीड़िता के विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर हमला कर घर से निकाल दिया। तब से पीड़िता अपने मायके में ही रह रही है और यह मामला अलीगढ़ न्यायालय में विचाराधीन है।

पीड़िता के अनुसार अब उसके पति ने उसे तलाक दिए बिना तीसरा विवाह कर लिया है। बुलंदशहर के एक मैरिज होम में उसके पति ने शादी की है।

“विवाहिता की शिकायत के आधार पर उसके पति रिकेश, ससुर तेजपाल और सास धर्मवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”अखिलेश त्रिपाठी, नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक

Exit mobile version