महाराजगंज पुलिस की तत्परता ने महिला के लाखों रुपए बचाए, हो रही तारीफ

415

महराजगंज के परतावल अपने मायके जा रही तुर्कमानपुर की रहमतुल निशा ने कभी नहीं सोचा होगा कि पुलिस इस तरह उसके लिए फरिश्ता बन कर सामने आ जायेगी।

Advertisement

रहमतुल गोरखपुर से आने के बाद परतावल चौराहे पर बस में ही अपना बैग छोड़कर उतर गयी। बैग भूल कर अपने घर जाने लगी और बस चली गयी।

जब महिला को अपनी बैग का होश आया तो उसके हलक से जान निकलने लगी क्योंकि उसमें एक में उसके कई कीमती सामान और जेवरात थे।

इसकी जानकारी महिला ने परतावल चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पीआरवी 2563 के कर्मचारी हेड कांस्टेबल छेदीलाल यादव, कांस्टेबल अमित वर्मा, होमगार्ड सच्चिदानंद मिश्र और चालक कौशल किशोर त्रिपाठी को दिया।

महिला के रोने बिलखने पर पीआरवी के जवानों ने तत्परता दिखाई और उपरोक्त कर्मचारियों द्वारा महिला से टिकट मांगकर उक्त गाड़ी का नम्वर पता किया और पूरे मामले कोतवाली की पीआरवी 2553 को सूचित किया।

इसमे लगे कर्मचारीयों ने रोडवेज बस अड्डे पर पहुँचकर उस बस को खोजा और सामान को अपने कब्जे में लेकर श्यामदेउरवा पीआरवी को सौंप दिया।